सामान्य कैंसर

  • ग्लोबोकेन 2012 के आंकड़ों के अनुसार सन् 2012 में भारत में पुरुष व महिलाओं में कैंसर के 10,14,934 नए मामले, 6,82,830 लोगो की मृत्यु और 17,90,498 कैंसर के साथ रहने वाले लोग दर्ज़ किये गये। (निदान के 5 साल के भीतर)
  • भारतीय आबादी को पाँच प्रमुख कैंसर प्रभावित करते है: स्तन, गर्भाशय ग्रीवा (बच्चेदानी का कैंसर) मौखिक, फेफड़े और कोलोरेक्टल कैंसर हैं।